चूरू के सदर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तार आरोपियों को एसडीएम के समक्ष पेश किया गया। सदर थाना के हेड कांस्टेबल राकेश कुमार ने शनिवार शाम बताया कि एक मामले में गांव घंटेल के 32 वर्षीय शेराराम को गिरफ्तार किया गया है और दूसरे मामले में गांव लेखू का बास निवासी 34 वर्षीय विजेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया।