पलामू के विश्रामपुर नगर परिषद मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर 15, दर्जी मुहल्ला में एक कच्चे मकान का हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया। इस घटना में जहिर खलीफा और उनके परिवार के 11 सदस्य बेघर हो गए। सभी सुरक्षित बाहर निकल गए। जहिर ने बताया कि मकान पुराना और जीर्ण-शीर्ण था, और मरम्मत न कर पाने के कारण गिर गया। उन्होंने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत मदद की मांग की।