पटना जिले के गौरीचक बाजार स्थित पुनपुन नदी पुल पर महिला द्वारा आत्महत्या का प्रयास किए जाने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया।समय रहते राहगीरों की सतर्कता और गौरीचक पुलिस की तत्परता के चलते आत्महत्या कर रही महिला की जान बचा ली गई। महिला की पहचान पटना जिले के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के आर एम एस कॉलोनी निवासी के रूप में की गई है।महिला सकुशल पति के साथ घर गयी।