जलेसर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गांव पहलापुर गौशाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शुक्रवार की शाम सामने आया है वीडियो में बीमार गायों के इलाज में इस्तेमाल करने वाली एक्सप्रेस दबाए सामने आई है मृत गायों के कंकाल पानी में बैठे मिले हैं आपको बताते चले की मृत्य गायों को दफनाया गया है वहीं पानी में ऊपर उनके अवशेष उतरा से मिले हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।