गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामगढ़वा बनतैल गांव के 28 वर्षीय सूरज गिरी, जो रोजी-रोटी की तलाश में लखनऊ जा रहे थे, सेवरही थाना क्षेत्र के रेलवे ढाला के पास संतुलन खो बैठने से ट्रेन से गिर गए। सुबह ग्रामीणों ने मृतक को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान उनके मोबाइल नंबर के माध्यम से की और परिजनों को सूचना दिया।