बाड़मेर के विष्णु कॉलोनी में ड्रोन नुमा खिलौना दिखने पर शनिवार दोपहर 12:30 बजे लोगों ने पुलिस को सूचना दी।बाड़मेर के विष्णु कॉलोनी में परिवार के लोगों द्वारा ड्रोननुमा खिलौना देखने पर खिलौने को लकड़ी के नीचे दबाया दिया।ड्रोन खिलौने की सूचना के बाद आसपास के लोग एकत्रित हुए। पुलिस व प्रशासन ने ड्रोन उड़ानें पर पाबंदी लगा लगी हैं।