आज रविवार सुबह 11 बजे रुद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम की ओर जाने वाले जवाड़ी बाईपास मार्ग पहाड़ी दरकने से मार्ग पूर्ण रूप से यातायात हेतु अवरुद्ध है। मार्ग खोलने हेतु दोनो छोर से जेसीबी लगी हैं।यहां पर मार्ग यातायात हेतु सुचारु होने तक तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ व केदारघाटी के लिए वाहनों का आवागमन कस्बा रुद्रप्रयाग से बेलनी पुल होते हुए संचालित कराया जा रहा।