हरिवंशपुर गांव स्थित तिलडीहा दुर्गा मंदिर में बीडीओ नीतीश कुमार व सीओ जुगनू रानी ने बुधवार की दोपहर बाद करीब 2 बजे दो दान पेटी को खुलवाया। जहां कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच दान पेटी से निकले राशि की गिनती कराई गई। जिसमे से 213342 रुपए निकाले। जबकि एक दान पेटी की गिनती अगले दिन गुरुवार को कराई जाएगी। दान की राशि को धार्मिक न्यास कोर्स में जमा कराया जाएगा।