राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के राजस्व महाअभियान के तहत कुमारखंड अंचल क्षेत्र में सीओ आकांक्षा के नेतृत्व में गुरुवार को दिन के बारह बजे से पंचायत स्तर पर कैंप लगने लगे हैं। हर हल्का में अलग-अलग तिथियों में सात दिनों के अंतराल पर दो-दो कैंप लगाए जाएंगे। इस संबंध में सीओ आकांक्षा ने बताया कि 21 अगस्त से इसकी शुरुआत हुई है।