फतेहपुर जनपद के कोतवाली बिंदकी कस्बे के निकट बाईपास में जनता बंबा के निकट सोमवार की शाम 5:30 बजे सामने आ गए कुत्ते से टकराकर एक ही बाइक में सवार कुंदन लाल उम्र 62 वर्ष तथा छोट्टन उम्र 35 वर्ष दोनों निवासी नंदौली तथा उसी बाइक में सवार सुरेंद्र उम्र 35 वर्ष निवासी सहिमापुर घायल हो गए । कुत्ते की मौके पर मौत हो गई। तीनों घायल सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर हो गए।