ट्रक ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, भांजे की मौत मामा गंभीर सोरांव थाना क्षेत्र में गौरा मोड़ के समीप एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार 20 वर्षीय दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। उनके मामा राजू विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि सोरांव थाना क्षेत्र के गधिना गांव निवासी राजू विश्वकर्मा शनिवार की देर शाम अपने भांजे दीपक के साथ शहर से वापस लौट रहे थे । कि प्रयागराज-प्रतापगढ़ हाईवे पर गौरा मोड़ के पास ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे भांजे दीपक कुमार विश्वकर्मा (20) निवासी मऊ दोस्तपुर थाना मऊ आइमा की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल राजू को अस्पताल में भर्ती कराया गया और परिजनों को सूचित किया गया। मृतक दीपक के शव को पोस्टमार्टम के लिए