लखनऊ के मदेगंज क्षेत्र में देर रात अराजकतत्वों ने एक मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ की और आग लगाने का प्रयास किया। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में तनाव का माहौल बन गया। देखते ही देखते स्थानीय लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए और आक्रोश जताने लगे। सूचना पर पुलिस बल भारी संख्या में मौके पर पहुंचा और स्थिति को काबू में किया।