ऑपरेशन मुस्कान: नाबालिग को बिहार से बरामद, आरोपी गिरफ्तार। शुक्रवार दोपहर करीब 3:00 बजे सीपत पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृता नाबालिग को बिहार के किशनगंज से बरामद किया। आरोपी अशोक कुमार राजभर (21 वर्ष) को बहला-फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म के आरोप में पकड़ा गया। उसे बीएनएस और पोक्सो की धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।