शाहजहांपुर। सिंचाई विभाग की रिपोर्ट के अनुसार डबरी घाट पर रामगंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 21 सेंटीमीटर ऊपर दर्ज किया गया है। बढ़ते जलस्तर से कलान क्षेत्र के कई गांव प्रभावित हो गए हैं। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं। चिकित्सा व पशु चिकित्सा विभाग की टीमें लगातार तैनात हैं।