मडावरा के रोहिणी बाँध में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने श्रीगणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया। शनिवार को दोपहर 1बजे से श्रीगणेश प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हुआ जो देर शाम 7 बजे तक अनवरत जारी रहा। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित पुलिस बल तैनात रहा।