भारतीय रेडक्रॉस समिति जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा पाबौ विकासखंड के अंतर्गत कलगड्डी, सैंजी, बुराँसी, नौठा और फलद्वाड़ी गांवों के आपदा प्रभावित परिवारों एवं नागरिकों को राहत सामग्री वितरित की गई। यह वितरण आज कलक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल की उपस्थिति में किया गया।