ग्रामीणों ने बताया कि पीपरोली गांव में से गुजर रहा पक्का नाला बारिश का पानी बिल्कुल किनार पर चल रहा है। अगर ये टूटा तो पीपरोली गांव में फलड आ सकती हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ये नाला गांव जलालगढ़ में खत्म है इसका पानी गांव जमालगढ की पूरी फसल बर्बाद कर रहा है।