जवा नगर पालिका द्वारा आवारा और निराश्रित पशुओं को पकड़ने की चलाई गई मुहिम मुहिम के दौरान नगर के विभिन्न वार्डों से आवारा एवं निराश्रित पशुओं को गौशाला पहुंचाया गया, इस दौरान सज्जन रोड पर बंधे निराश्रित पशुओं को पकड़ कर ले जाने वाले नगर पालिका कर्मचारियों के साथ में पशु पालको नें की बहस। झाबुआ cmo मिलन पटेल ने बताया की कार्रवाई लगातार रहेगी जारी।