परतापुर कस्बे में पुलिस चालान काट रही थी पुलिस देख बाइक लेकर दो युवक भागने लगे पुलिस की कार ने बाइक टक्कर मारी दोनों युवक को लगी चोट, घायल ने बताया कि अजय पुत्र मणीलाल निवासी अरनीया और लालु पुत्र बापुलाल निवासी कुंवानीया दोनों का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है।