बुधवार सुबह 11:00 सशस्त्र सीमा बल नवमी वाहिनी द्वारा सीमा चौकी डगमरा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय धोलिया जंगली गांव में निशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया शिविर में कुल 140 लाभार्थी लाभान्वित हुए जिनमें 38 पुरुष 54 महिलाएं तथा 48 बच्चे शामिल रहे शिविर के द्वारा ग्रामीणों को बदलते मौसम से संबंधित बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया।