सिवनी के कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र के जटलापुर गांव में पति की प्रताड़ना से तंग आकर यशवंती उइके ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार को बताया गया कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जांच में सामने आया कि पति दिनेश उइके अक्सर मारपीट और गाली-गलौज करता था। गत दिवस पूर्व उसने झगड़ा कर जबरन पत्नी को मायके से वापस ले आया था।