नवरात्र के अंतिम दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा के साथ जवारा पूजा का भी समापन हो गया अंतिम दिन मंगलवार को कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जवारो का गाजे-बाजे के साथ विसर्जन किया सिर पर जवारा से सजे कलश लेकर महिलाएं तालाब के घाटों तक गई जबकि युवा-बुजुर्ग देवी मां की जयकार लगाते हुए चल रहे थे।भरवारा चुरारी कुनाटा दादरी घटेरा में हुए समापन।