गुना में म्याना थाना के हाथी कुदन गांव में गड्ढे में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। 6 सितंबर को जिला अस्पताल में छात्र के पिता ने बताया, कक्षा 6 में पढ़ने वाली उनकी बेटी मधु सहरिया की 5 सितंबर शाम को स्कूल के पास गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर मर्ग कायम कर जांच में लिया है। गांव में मुरम खोद कर छोड़े खुले गड्ढे में हादसा हुआ।