रांझी थानांतर्गत विह्कल मोड़ शराब दुकान के पास दुकान चलाने वाले युवक अनूप यादव से गोकलपुर नीवासी बदमाश ने गुरुवार रात 9 बजे के करीब अनूप से शराब पीने 1 हजार रु की मांग की।वही जब अनूप ने रु देने से मना किया तो सौरभ यादव ने हाथ मुक्कों से मारपीट करते हुए अनूप को घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फ़ारर हो गया।पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है।