गुरुग्राम डीसी अजय कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 7 सितंबर को गुरुग्राम में स्वच्छता की मेगा ड्राइव चलेगी, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पार्टीसिपेट करेंगे। डीसी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य केवल सफाई व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि जन-जन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना और इसे व्यवहार का हिस्सा बनाना है।