प्रतापनगर के बेलगढ़ में यमुना में बहे युवक का नहीं मिला शव प्रतिदिन परिजन कर रहे है तलाश,9सितम्बर मंगलवार शाम 4बजे मिलीजानकारी से बल्लेवाला में यमुना नदी में लकड़ियां पकड़ने उतरे तीन युवकों में से एक युवक का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है, जिसको लेकर ग्रामीण और परिजन हर रोज यमुना नदी के किनारे पर युवक के शव की तलाश कर रहे है।