भारतीय किसान संगठन गंधवानी द्वारा आज शुक्रवार को दोपहर 3 बजे किसान संघ जिला मनावर अध्यक्ष श्रीं ओंकार जी पवार तहसील गंधवानी किसान संघ अध्यक्ष देवी सिंह मुवेल किसान संघ कार्यकारिणी सदस्य नान सिंह रावत व अन्य गंधवानी क्षेत्र के किसानों के द्वारा क्षेत्र में खाद की किल्लत सहित अन्य समस्याओं को लेकर तहसील कार्यालय गंधवानी में तहसीलदार को CM के नाम ज्ञापन सौंपा।