यूरिया और DAP की कालाबाजारी के चलते किसानों को हो रही असुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जलेसर सादाबाद मार्ग स्थित कृषक भारती सेवा केंद्र द्वारा यूरिया वितरण सोमवार दोपहर प्रारंभ कराया जा रहा था, भारी भीड़ के चलते सेवा केंद्र संचालकों के हाथ पांव फूल गए जानकारी मिलते ही मौके पर SDM भावना विमल एवं जलेसर थाना प्रभारी अमित कुमार भारी भरकम पुलिस फोर्स के पहुंचे।