सिरोही जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी रविवार को शिवगंज दौरे पर रही जहां उन्होंने दोपहर 12 बजे जवाई नदी पुल की स्थिति को लेकर जानकारी ली, जवाई बांध से कल 8 गेट खुलने से जवाई नदी के पुलिया पर होकर पानी गया जिससे दोनों तरफ का आवागमन बाधित हो गया था और दोनों तरफ बेरीकेडिंग कर रास्ते को बंद किया गया था फिलहाल पानी की आवक कम हुई है मगर पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया है।