शनिवार की सुबह 11 बजे से लेकर संध्या 5 बजे तक लातेहार विधायक प्रकाश राम ने बारियातू प्रखंड के शिबला पंचायत अंतर्गत मकरा, बेसरा,राजगुरु,कुशमाहा भाटचतरा सहित अन्य गांवों का भ्रमण कर समस्याओं से अवगत हुए। राजगुरु में देवी मंडप के पास ग्रामीणों ने बताया कि राजगुरु में विवाह मंडप,शमसान सेड,बड़ा तालाब का जीर्णोद्धार,जीरा आहर से जिरहुला तक पीसीसी निर्माण की मांग की