ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के कजरेल गांव में दो सौतेले भाई में मारपीट के संबंध में गंभीर रूप से घायल बड़े भाई निरंजन पासवान ने q25 मई रविवार को संध्या 6 बजे थाना में आवेदन दिया।निरंजन पासवान ने बताया कि उसका सौतेला छोटा भाई दीपक पासवान ने घरेलू विवाद में कुल्हाड़ी से वार कर सर फोड़ कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।पिता रामविलास पासवान भी दीपक का सहयोग करते हैं