मुजफ्फरपुर के मझौलिया रोड स्थित एक होटल सभागार में मुजफ्फरपुर क्लब के महिला विंग के लगभग 100 संभ्रांत महिलाओं ने सावन और तीज मिलन का आयोजन किये। अध्यक्ष प्रिया राजहंस सचिव पूजा सुरेखा ने कहा कि सावन के पवित्र महीना शंकर भगवान का माना जाता है साथ ही प्रकृति की सुंदरता भी बढ़ जाती है हम लोगों के चारों तरफ हरियाली दिखती है पार्वती ने भी शंकर भगवान को पाने के लि