विकास खंड बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के बिजहरा गांव में स्थित अस्थाई गौशाला का खंड विकास अधिकारी राजीव पांडे ने शुक्रवार की शाम 4 बजे निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर 15 कुंतल भूंसा 14 कुंतल चूनी चोकर मौजूद मिला। केयरटेकर द्वारा बताया गया कि गौ वंशों के लिए हरा चारा दो दिन से नहीं मिल पा रहा है। जिसके लिए मांग की गई है, गौशाला के आसपास गंदगी व साफ सफाई न