शनिवार को नहाय-खाय के साथ तीन दिवसीय जीवित पुत्रिका महाव्रत आरंभ हुआ इसे लेकर पूर्वाह्न 11 बजे सूरजगढ़ा नगर परिषद के पटेलपुर पुल घाट में नदी स्नान के लिए महिलाओं की भीड़ देखी गई. महिलाओं ने नदी स्नान कर पूजा अर्चना किया. घरों में स्नान ध्यान कर जीत मोहन की पूजा अर्चना के उपरांत भोजन ग्रहण किया गया. तीन दिवसीय महापर्व का शनिवार को पहला दिन है.