कुशीनगर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कप्तानगंज पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने 2007 से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त गुलाब पुत्र धारी, निवासी मथौली बाजार थाना कप्तानगंज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त पर हत्या, सबूत मिटाने, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट के गंभीर मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को भेजा जेल।