कृषि विज्ञान केन्द्र सिमडेगा बानो के द्वार एफपीओ के किसानों को रविवार को प्रशिक्षण दिया गया तथा क्लस्टर के आधार पर बरसलोया एवं लचड़ागढ के किसानो के बीच मुंगफली बीज का वितरण किया गया,इस दौरान बीज के साथ बीज उपचार, कीटनाशक दवाएं आदि भी किसानों को दी गई मौके पर कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ हिमांशु कुमार सिंह,डॉ पंकज कुमार सिंह एफपीओ सहित अन्य मौजूद रहे।