कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा ने राजकीय आवास पर आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में पधारे सम्मानित नागरिकों से आत्मीय भेंट की। मंत्री मीणा ने उपस्थित जनों की समस्याओं एवं सुझावों को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मंत्री मीणा ने आमजन की समस्याओं पर संवेदनशीलता के साथ सुनवाई की,और शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।