बोकारो जिले के सियालजोरी थाना क्षेत्र के टोला ढांगाडीह में अज्ञात चोरों ने तांडव मचाते हुए आधा दर्जन घरों से सोना चांदी समेत नगदी समेत की चोरी कर फरार है।इस घटना के बाद से यहाँ के ग्रामीणों दहशत मचा हुआ है।सोमवार समय लगभग साढ़े तीन बजे बताया गया कि रविवार सोमवार मध्य रात्रि टोला ढांगाडीह में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए छः घरों से सोना-चांदी और नगदी समेत।