ग्राम धुम्मा, पोस्ट देवगवा, चौकी फुनगा निवासी प्रमोद सिंह गौड़ (45) पिता सुंदर सिंह गौड़ का कुछ दिनों पूर्व मोबाइल फोन कहीं गिरकर गुम हो गया था। मामले की सूचना प्रमोद सिंह ने स्थानीय पुलिस चौकी फुनगा में दी थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल की तलाश शुरू की और तकनीकी सहायता से मोबाइल को खोज निकाला। मोबाइल मिलने के बाद गुरुवार की शाम वापस किया ।