शनिवार शाम लगभग पाँच बजे खंडवा शहर का दृश्य भक्तिमय हो उठा। पवित्र पदम कुंड के पास स्थित नए कुंड में इस बार गणेश विसर्जन का भव्य आयोजन हुआ। शहर भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने-अपने घरों से भगवान गणेश की मूर्तियों को लेकर आए और भावपूर्ण तरीके से उन्हें विसर्जित किया। हर तरफ उल्लास, भक्ति और उमंग का माहौल था, जहां भक्तों ने जोरदार ढंग से गणेश आरती की