फिल्मी दुनिया मे मजबूत पकड़ के साथनिर्माता मंजू भारती व मुकेश जे.भारती ने एक साथ 5 फिल्में लॉन्च करदी है।लॉन्चिंग मे फ्रेडी दारूवाला,रजनीश दुग्गल और प्रमोद पाठक शामिल रहे।विवेक फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के बैनरतले मंजू भारती ने महत्वाकांक्षी लाइनअप का अनावरण किया। निर्देशक मंजू भारती ने कहा कि इन 5 परियोजनाओ के साथ हमारा लक्ष्य अब कहानी और मनोरंजन मे लाना है।