अशोकनगर जिला अस्पताल में एक 28 वर्षीय गर्भवती महिला की मौत के बाद तनाव की स्थिति बन गई। नेहा विश्वकर्मा को हाथ-पैर में दर्द और बुखार की शिकायत पर अस्पताल लाया गया था। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने समय पर इलाज नहीं किया और सोनोग्राफी के लिए देर तक इंतजार कराया। सोमवार शाम को महिला की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाये।