कैलारस थाना पर आज किसानो की भीड़ दो बार बेकाबू होकर NH552 को जाम किया। जाम की सूचना कैलारस तहसीलदार नरेश शर्मा को लगी तत्काल नरेश शर्मा ने मोर्चा संभालते हुए किसानो को खाद वितरण के लिए अनाज मंडी ले गए, जहां उन्हे छाया में बिठाकर पानी शरबत देकर समझाइए आप सब्र रखे खाद का स्टॉक पर्याप्त है तब जाकर वितरण शुरू हुआ। कार्यवाई 28 अगस्त को सुबह से शाम 6 बजे तक चली।