महेशपुर प्रखंड के सोनापुर पहाड़िया टोला में आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका की बहाली में सोनापुर गांव के ग्रामीणों ने गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. वही ग्राम प्रधान सूरज हेम्ब्रम, ग्रामीण गणेश पहाड़िया, निर्मल पहाड़िया दुलाल पहाड़िया, अर्जुन पहाड़िया, लालजी पहाड़िया, रूपाली पहाड़िया, सुशांति पहाड़ीन, बासु पहाड़िया, रमेश पहाड़िया सहित अन्य ग्रामीणो ने शिकायत की.