खुर्जा नगर क्षेत्र के गांव टैना पर एक बाइक सवार एक गाय से टकरा गया जिससे हादसे में उसकी मौत हो गई, बताया गया कि दीपक पुत्र संतराम निवासी बहादुरगढ़, खुर्जा में रह रहा था और टैना को जा रहा था, जब वह गांव के निकट पहुंचा तो अचानक से सड़क पर एक गाय दौड़ती हुई आ गई जिससे वह जा टकराया, घटना बृहस्पतिवार रात्रि 9:00 बजे की बताई गई है।