थाना खंदौ ली क्षेत्र के अंतर्गत खेरिया का एक मामला सामने आया है, जिसमें पीड़िता के द्वारा थाना खंदौली पर तहरीर दी गई है, पीड़िता ने बताया है कि उसके पति ने उसके साथ बेरहनी से मारपीट की है, वहीं गांव के अन्य दो युवकों ने भी उसकी बहन के साथ गाली गलौज व मारपीट की है, इस मामले में थाना खंदौली पर पति समेत तीन के नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है।