लोनार थाने में तैनात उपनिरीक्षक विवेक कुमार के विरुद्ध नशे की हालत में घर में घुसकर मारपीट करने और रुपए लेने का आरोप लगाया गया था। एसपी ने मामले की जांच क्षेत्राधिकारी हरपालपुर सतेंद्र कुमार सिंह को सौंपी थी। मंगलवार 12 बजे सीओ ने सतेंद्र सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक विवेक कुमार द्वारा मारपीट करने और रुपए के लेन देन करने का आरोप झूठे पाए गए हैं।