आपको बता दें कि पिछले सोमवार को अयोध्या से काशी जा रहे परलकोट के 4 श्रद्धालु की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत। जिस पर माननीय श्री सांसद भोजराज नाग जी द्वारा मृतकों के परिवारों से मुलाकात की गई। जिस पर मृतकों को श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि। हमे खेद हैं। और हम दुःखी हैं। कि इस प्रकार की हादसा नहीं होनी थीं।