मटीयोबेड़ा में ग्रामीणों ने मवेशी लदा वाहन पकड़ा।निमियाघाट थाना प्रभारी ने रविवार को अपराह्न करीब 5 बजे बताया कि उक्त पशुओं को गौशाला में पहुंचा दिया गया है।बताया जाता है कि रोशनाटुंडा पंचायत अंतर्गत मटियोबेड़ा ग्राम निकट पंचायत के उप मुखिया देवलाल महतो के नेतृत्व में ग्रामीणों ने 23 अगस्त को संदेह होने पर पशुओं से लदा वाहन JH 10 AS 2178 को पकड़ा था।