भीम पुलिस की बडी कार्यवाई : सेना के जवान की कार से चोरी हुए 10 लाख रुपये बरामद, एमपी की 'सांसी गैंग' के 3 चोर नामजद। भीम थाना क्षेत्र में सेना के जवान भूपेन्द्रसिंह रावत की कार से हुई 10 लाख रुपये की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गहन छानबीन और करीब 500 सीसीटीवी फुटेज की मदद से मध्य प्रदेश की कड़िया सांसी गैंग का पर्दाफाश किया है। 📰